बहुत ही अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारी एसोसिएशन की तरफ से ai फोटोशॉप की वर्कशॉप मास्टर श्री कुशाल सोनी जी की बहुत ही जबरदस्त क्लास रही जिसमें लगभग बाहर के और रायपुर के लोगों ने लोगों ने भाग लिया और ए आई की जानकारी सभी फोटोग्राफर भाइयों ने जो फोटो एडिटिंग का कार्य करते हैं उन्होंने बहुत अच्छे से ज्ञान लिया हम आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं जो यह क्लास अटेंड करें और आगे भी हमें ऐसी ही क्लास करने का प्रोत्साहन हमें दिया की ऐसी क्लास और जल्द से जल्द की जाए ऐसा समस्त एडिटिंग करने वाले फोटोग्राफर भाइयों का कहना है छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा यह वर्कशॉप हम फिर जल्दी लेकर आएंगे आप सभी का बहुत-बहुत आभार
छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर
8/9/10 मार्च 2025 को मारुति मंगलम भवन गुड़ियारी रायपुर में फोटो फेयर
आयोजक
छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर
विशेष सहयोगी
छत्तीसगढ़ फोटो ट्रेड एसोसिएशन
छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएश
छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर हम सभी नील बोस सर हम सभी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने आज हमें छोटी-छोटी बारीकियों पर लाइट इफेक्ट की जानकारियां हमें दी जिसने हमें हमारी फोटोग्राफी और बैटर होने में आपके द्वारा सहायक होगी पुनः आपको एवं आपकी पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर. प्री वेडिंग फोटोग्राफी वर्कशॉप अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर ट्रेनर नील बोस सर के साथ दिनांक 21 जनवरी 2023 को सुबह 8:00 बजे बार नवापारा लोकेशन पर शानदार ट्रेनिंग का प्रोग्राम रखा गया है
छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के इस आयोजन में 150 फोटोग्राफरों ने इस शिविर का लाभ उठाया स्वास्थ्य शिविर एवं परिचर्चा के कार्यक्रम में आप सभी डॉक्टरों का एवं समस्त सहयोगियों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं जो आप हमें अपना बहुमूल्य समय हमें दीया फोटोग्राफर भाइयों को जो स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी आप सभी का छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर पुनः आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
कार्यक्रम का विडियो देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाए
https://youtu.be/JeBcl3XTqRU?si=U6CFxJNRjWYT82bP
https://youtu.be/cLdnLAhSVy8?si=JxdKB3MF5zzrakhn
https://youtu.be/kkXYgM8qIU8?si=bXwuguNzkvmfyNDW
आप अपने को मानते है एक फोटोगग्राफर औऱ आप मे है कैमरे की नजर से चीजो को पहचाना तो आप के लिए है सुनहरा अवसर और चुनौती।
आजादी के अमृत महोत्सव पर फोटोगाफी प्रतियोगिता " आजादी के मतवाले" इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है छत्तीसगढ़ के हर छोटी बड़ी कहानियों को ढूंढना आजादी के संग्राम से जुड़े हो। इसमें आप सभी उनसभी स्मारकों, मूर्ति, भवन,हेतिहासिक स्थल जो छत्तीसगढ़ में किसी न किसी रूप में आजादी के आंदोलन से जुड़े हो, फ़ोटो के साथ एक केप्शन, तस्वीर से जुड़ी कहानी भी लिख कर भेजना है। तस्वीर 1 जनवरी से 30 जनवरी तक ही खीचना है, सभी प्रतियोगी को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। चयनित तस्वीरों पर एससोसिएशन का सर्वाधिकार होगा। पुरुस्कार 5100₹, 2100₹ 1100₹ अन्य सांत्वना पुरस्कार
छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर के द्वारा सोनकर मैरिज पैलेस अश्वनी नगर में एक दिवसी टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें18+ और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया गया इस टीकाकरण कार्यक्रम में रायपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के फोटोग्राफर एवं उनके परिवार के लोगों ने टीकाकरण करवाया जहां सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगभग डेढ़ सौ लोगों को टीका लगाया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव श्री भीष्म यादव जीने सभी फोटोग्राफर भाइयों का अभिवादन किया क्या और बताया कि कोरोना को टीकाकरण के द्वारा ही हराया जा सकता है और इस टीकाकरण को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। सुबह शिविर के शुभारंभ के इस अवसर पर अखिलेश कश्यप जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर,
अनिल सोनकर डीडी नगर मंडल अध्यक्ष, प्रताप यादव लाखे नगर मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा , छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शिव चंद्राकर, सचिव भीष्म देव यादव ,मोहित चंद्राकर ने मेडिकल टीम और अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया इस अवसर पर एसोसिएशन के सम्माननीय सदस्यगण , मन्नू नावलानी, रामु अन्ना, कौशल राजपूत,रवि पाठक, बलदाऊ देवांगन, चंदू देवांगन,प्रह्लाद बीस्ट, बलराम वर्मा,लक्क्ष्मन , उपस्थित रहे। इस आयोजन में मन्नू भैया (मेलोडी स्टूडियो) के द्वारा शिविर में आये हुए लोगो के लिए पानी की बोतल और चाय का सहयोग और चंदू देवांगन (च्वाइस स्टूडियो) के द्वारा मेंगो जूस (फ्रूटी) का सहयोग प्रदान किया गया इस के लिए आप दोनों का बहुत बहुत आभार पूरे आयोजन को सफल बनाने में कौशल राजपूत, मोहित चंद्राकर, शिव चंद्राकर, प्रहलाद बीस्ट, गुरु निहाल, रामू अन्ना, रवि पाठक, संजय टांक, बलदाऊ देवांगन,संतराम जंघेल, नितिन आगाशे का विशेष सहयोग रहा आप सभी को बहुत धन्यवाद और बधाई। ...
छत्तीसगढ़ फोटो फेयर.2019
छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटो गुड्स डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित फोटो फेयर के दूसरे दिन फोटोग्राफरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 2 दिन के इस आयोजन में लगभग 12000 फोटोग्राफरों ने इस फेयर में भ्रमण किया यहां पर विभिन्न कंपनियों सोनी, निकॉन, कैनन के अलावा छोटे-छोटे ट्रेडर ने छोटे भी विभिन्न प्रदेशों से जैसे राजस्थान मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल और दिल्ली से भी बहुत सारे दुकानदारों ने अपना स्टॉल लगाया था । इस फेयर के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री के द्वारा सभी स्टालो का भ्रमण भी किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो आयोजन दिल्ली मुंबई कोलकाता में हुआ करते थे वह अब हमारे छत्तीसगढ़ में भी हो पाना संभव हो पा रहा है इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि यह आप सभी फोटोग्राफरों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर और प्लेटफार्म हैं और सरकार भी आप सबको हमेशा मदद करते रहेगी। इस समापन कार्यक्रम में जगत अग्रवाल जी, जयंत अग्रवाल जी, राजू खेमानी, संजय मॉल, नीलेश देसाई, हरि शरण अग्रवाल जी, सुरेश राठी जी, सैफ़ी, शिव चंद्राकर जी व छत्तीसगढ़ प्रदेश एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश राठी के द्वारा धन्यवाद भाषण ज्ञापित किया गया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव चंद्राकर जी के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन ससौंपा गया जिसमें वेडिंग फोटोग्राफरों को छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल की पात्रता सूची में शामिल करने तथा फोटोग्राफरों को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु योजन बनाने का अनुरोध किया गया।
छत्तीसगढ़ फोटो फेयर का शानदार आगाज
छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटो डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय फोटो फेयर का उद्घाटन आज महापौर प्रमोद दुबे और रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर महापौर और विधायक द्वारा अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कहा फेयर के कैंपस में प्रवेश करते ही उन्हें मेट्रो सिटी का अहसास होने लगा और फोटोग्राफरों के लिए एक बहुत बड़ा पहचान और फोटोग्राफी व्यवसाय को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। इस 2 दिन के फेयर में के पहले दिन अच्छा प्रतिसाद मिला प्रदेश के साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी बहुत सारे फोटोग्राफर सुबह से ही फेयर में प्रवेश पाने के लिए कतार बद्ध दिखे । इस फेयर के पहले दिन 5000 लोगों ने अपना पंजीयन कराया और फेयर का भ्रमण किया पूरे फेयर में करीब 65 स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें कम विभिन्न कंपनियों ने अपने उत्पादों के लाइव प्रदर्शन के साथ-साथ ही फोटोग्राफी के लिए मॉडल भी अपने रखे हुए हैं। शाम को फैशन शो का भी आयोजन किया
विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा रोटरी क्लब जल विहार कॉलोनी में फोटोग्राफी प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, वरिष्ठ फोटोग्राफर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री विकास उपाध्याय विधायक, इंद्रजीत सिंह पार्षद की उपस्थिति में संपन्न हुआ । फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए हुए सदस्यों के अतिरिक्त रायपुर शहर से 122 प्रतिभागियों ने फोटोग्राफी कला का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री गोकुल सोनी नवभारत प्रेस, श्री रूपेश यादव हितवाद प्रेस से रहे। इस इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुकेश पैकरा, द्वितीय पुरस्कार राज कमल साहू, तीसरा पुरुस्कार रामदेव साहू को प्राप्त हुआ इसके अतिरिक्त 10 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए इस आयोजन के मुख्य कार्यक्रम में वरिष्ठ फोटोग्राफर सम्मान समारोह में राजकुमार बख्शी जी चतुर भान नवलानी जी, सुधाकर बंजारी जी, दिनेश ठक्कर जी, मोहम्मद शकील खान जी को वरिष्ठ फोटोग्राफर सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान शिव चंद्राकर, भीष्म देव यादव, मोहित चंद्राकर, गुरु निहाल, कौशल सिंह राजपूत, मोहित साहू, प्रह्लाद बीस्ट, संतराम जंघेल, रवि पाठक, संजय टांक, निर्मल साहू बलदाऊ देवांगन, राजू हरचंदानी, सुनील यादव , गुड्डू कुमार ने पौधा देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक श्री मनोज ठाकुर जी, धर्मेंद्र चावड़ा जी, दाऊ जगत अग्रवाल जी, जमाल रिजवी, मन्नु भैया आदि उपस्थित रहे इस पूरे आयोजन में आर के इंटरप्राइजेस अजय कलर फिल्म्स, सुलोचना कलर लैब, मनीष इलेक्ट्रॉनिक , अजंता स्टूडियो आशीष अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा
फोटोग्राफी कार्यशाला
फोटोग्राफर ने जाना कैसे डिजिटल तकनीक के प्रयोग से अपने फोटो को सजीव बनाए ।
रायपुर, 16 जुलाई 2019
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा एक दिवसी फोटोशॉप की कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में धमतरी, दुर्ग, कांकेर, बड़ौदा बाजार, कोरिया, राजिम से लगभग 97 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया था इस कार्यशाला में मुंबई से आए हुए प्रशिक्षक प्रवीण बनसोडे के जी के द्वारा सरल हिंदी भाषा में प्रतिभागियों को फोटोशॉप की फोटोशॉप, लैतरूम की नई तकनीकों से अवगत कराया गया। प्रवीण जी द्वारा फोटोग्राफी के दौरान परिस्थिति वश कैमरा, लाइट, लेंस के द्वारा जो खामियां फोटो में आती है उन्हें कैसे दूर करना है इन तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया साथ ही वेडिंग फोटोग्राफी के दौरान डेकोरेशन लाइट , हवन कुंड के धुएं से जो फोटो नकारात्मक प्रभाव आता है उसे कैसे दूर करना है सांथ ही यह भी बताया की अपनी क्रिएटिविटी के द्वारा फोटोशॉप में मैनुअल तरीके से अच्छे से अच्छा एल्बम डिजाइन कर कैसे हम ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं सकते इस बारे में भी प्रतिभागियों को समझाया , इस वर्कशॉप के आयोजन में शिव चंद्राकर भीष्मदेव यादव, मोहित चंद्राकर, कौशल राजपूत, रामु अन्ना , गुरु निहाल, राजू हरचंदानी, मोहित साहू प्रहलाद बिष्ट, बलदाऊ देवांगन, संजय, गुड्डू कुमार, संतलाल जंघेल का विशेष प्रयास रहा । सुबह इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संरक्षक मनोज ठाकुर , धर्मेंद्र चावड़ा अध्यक्ष शिव चंद्राकर, भीष्मदेव यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। शाम 6:00 बजे तक चले इस वर्कशॉप के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण प्रशिक्षक प्रवीण बनसोडे और शकील खान जी के द्वारा किया गया। इस वर्कशॉप में दूरस्थ अंचल कोरिया, कांकेर से आए प्रतिभागियों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि पहली बार वे फोटोशॉप की इतनी बारीक जानकारियों को जान पाए हैं जिससे निश्चित ही उन्हें आगे चलकर उनके व्यवसाय में लाभ मिलेगा।
16 जुलाई 2019 को रायपुर में आप सबके लिए एक बार फिर सुनहरा अवसर मुंबई के प्रसिद्ध फोटोशॉप ट्रेनर्स एल्बम डिजाइनर प्रवीण बनसोडे के द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप
छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के लिए 10 जुलाई तक फ्री रेजिस्ट्रेशन।
23 दिसम्बर 2018, रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा एक दिवसीय फोटोशॉप कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला (वर्कशॉप ) में ट्रेनर हर्षिता कावरे अमरावती महाराष्ट्र से रही। रिंगरोड नंबर 1 कुशालपुर में स्थित एक होटल होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों प्रतिभागियों की उपस्थिति रही, सभी प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक दिन भर ट्रेनर हर्षिता कावरे से अपनी जिज्ञासाओं, सवालों का हल ढूंढा साथ ही फोटोशॉप की नई बारीकियों को भी जाना। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस पूरे सफल आयोजन में एसोसिएशन के कार्यकारिणी के सदस्य मोहित चंद्राकर, रामु अन्ना, कौशल सिंह राजपूत, गुरु निहाल, राजू हरचंदानी का विशेष सहयोग रहा इसके लिए संस्था के सचिव भीष्म देव यादव ने सभी सदस्यों एवं उपस्थित प्रतिभागियों का आभार प्रगट किया।
7अक्टूबर 2018 को लायन्स भवन जलविहार कलोनी में सदस्यों की आम सभा काआयोजन किया गया जिसमें जिसमे फोटोग्रफरो की समस्याओं और उसके निदान के उपायों पर चर्चा किया गया इसके सांथ ही पासपोर्ट फ़ोटो और स्टूडियो के न्यूनतम रेट तय करने पर उपस्थित सदस्यों के बीच आम सहमति से दर तय किया गया जिस जल्द ही इस्टिकर बनाकर प्रत्येक स्टूडियो में चस्पा किया जावेगा जिसका पालन प्रत्येक सदस्यों को करना होगा । इस अवसर पर एसोसिएशन के सलाहकार मन्नू भईया, राजू पंजवानी, धर्मेंद्र चावड़ा, शकील भाई, रायपुर कार्यकारणी के अध्यक्ष शिव चंद्राकर , सचिव भीष्म देव यादव के सांथ रामु अन्ना, प्रह्लाद बीस्ट ने सदस्यों शंका का समाधान किया वंही सदस्यों ने भी खुल कर अपनी समस्यों से अवगत कराया। एसोसीएशन ने सभी सदस्यों को निर्देशिका में प्रकाशित दिशा-निर्देश का पालन करने पर उनकी हर समस्या का निदान करने का भरोसा दिलाया । सांथ ही फोटोग्राफर सहायता कोष की जानकारी दे कर उसमे सभी फोटोग्रफरो को सहयोग करने की अपील की गई।
रक्तदान
रिमझिम बारिश में रायपुरियंस ने की जमकर फोटोग्राफी
रायपुर : - विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन (रायपुर) के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसके तहत रक्तदान, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, निर्देशिका फोटोग्राफर डायरेक्टरी पुस्तिका का विमोचन किया गया.इस कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब रायपुर में किया गया था.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप इंद्र सिंह (पार्षद) शामिल हुए.विशिष्ट अतिथि के रुप में रायपुर से चंद्रशेखर व्यास, जगतपाल अग्रवाल, प्रद्युमन अग्रवाल, सुधाकर बंजारी धुर्वे ,जलाल भाई योगेश शर्मा, दुर्ग से नारायण भाई राठौर ,अश्विनी सुकटेल, भिलाई से फय्याज खान एवं बलौदा बाजार से विद्याधर तिवारी को फोटोग्राफी के क्षेत्र में योगदान हेतु सम्मानित किया गया.
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के निर्णायक दल में अजीज कदीर, गोकुल सोनी, शब्बीर भाई रहे. प्रतियोगिता कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश स्तर के फोटोग्राफर्स आए हुए थे. जिनमें 112 लोगों ने पंजीयन कराया . प्रतियोगिता का विषय स्ट्रीट फोटोग्राफी रखा गया था. जिसमें योगेश केशकर (प्रथम), सोमेश मेहरा (द्वितीय), तेज कुमार साहू (तृतीय),पायल जायसवाल(चतुर्थ) स्थान प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त मोहित साहू ,सुभाष नायक ,अजय डेटवाणी, पीयूष जाधव, विनोद मोहंती , नरेंद्र वर्मा, रविंद्र सिंह, नीलेश्वर आदित्य, फैजल डक एवं समीर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
फोटोग्राफी के क्षेत्र में चंद्रशेखर व्यास का नाम शायद ही कोई ना जानता हो.उन्होंने अपना पूरा जीवन फोटोग्राफी को ही समर्पित किया है. विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में उन्होंने कहा कि सभी कैमरे में पिक्सेल्स तो वही होते हैं लेकिन विषय वस्तु की खूबसूरती निखारने की कला फोटोग्राफर के दिमाग में होती है. व्यास जी को फोटोग्राफी का Wikipedia माना जाता है. वे 80 की उम्र पार करने के बावजूद आज भी फोटोग्राफी का निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं. उनका जोश और फोटोग्राफी के प्रति जुनून युवा फोटोग्राफरों के लिए प्रेरणा है। उनका कहना है कि उनके पास जो ज्ञान है वह आने वाली पीढ़ी को देकर जाएं जिससे फोटोग्राफी के क्षेत्र में नए आयाम मिले.कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव भीष्म देव यादव ने किया
जयंत अग्रवाल, मनोहर नवलानी, शकील भाई, शब्बीर भाई, निलेश देसाई, राजू खेमानी,जयंत अग्रवाल, संजय जी, यादव जी (विबग्योर लैब) , अनुपम अग्रवाल, विकास अग्रवाल दुर्ग एवं प्रदेश भर से आए हुए फोटोग्राफर्स कार्यक्रम में उपस्थित रहे. उपस्थित सभी सदस्यों का आभार अध्यक्ष शिव चंद्राकर ने किया सांथ की एसोसिएशन के आगमी कार्ययोजना से सभी को अवगत कराया।